Biography
Dr. Brajesh Verma
डॉ. ब्रजेश वर्मा का जन्म 26 फ़रवरी 1958 को बिहार के भागलपुर जिले में हुआ। शिक्षा- एम.ए, बी.एड, पीएच.डी भागलपुर यूनिवर्सिटी, बिहार से। पत्रकारिता में 1987 से बिहार और झारखण्ड में काम किया। उप-संपादक नवभारत टाइम्स, पटना और सीनियर रिपोर्टर, हिंदुस्तान टाइम्स, रांची में रहे। अबतक प्रकाशित पुस्तकों में:- हिंदुस्तान टाइम्स के साथ मेरे दिन, प्रथम बिहारी-दीप नारायण सिंह (1875-1935), राष्ट्रवादी मुसलमान (1885-1934), मुस्लिम सियासत, राजमहल, बिहार-1911 और उपन्यासों में- हमसाया, राज्यश्री, नादिरा बेगम-1777, सरकार बाबू, चंदना, गुलरुख बेगम-1661, सुभाष की खोज, बंद गली, जलन और दि सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेन्स शामिल है।